प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाओ

जैसा कि दिनांक 12/05/2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भारत को (आत्मनिर्भर) बनाने के लिए स्वदेशी अपनाओ...  तो आईये जान भी लें कि कौन कौन से प्रोडक्ट हैं स्वदेशी....

Covid-19,Corona से जितेगा तभी तो बढेगा INDIA
स्‍वदेशी अपनाओ
Date 12-05-2020, Lockdown 4.0 Update


Click Here Video Link - आत्‍मनिर्भर और स्‍वदेशी प्रोडक्‍स


दिनांक 12-05-2020, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी देश संबोधन करते हुये कहा कि देश ''आत्‍मनिर्भर'' और स्‍वदेशी प्रोडक्‍स् अपनाये।।













👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
Best Quality Products -उपरोक्‍त प्रोडक्‍स खरीदने के लिये संपर्क करें - Whatsapp No - 7983852709
































News Today India




All Headline Click Here Visit Full Article This Content←  Enjoy it

https://www.facebook.com/InfoByGuruJI/        https://www.instagram.com/virenksp/


Thank For Reading News Today
Please Like, Share Comment This News



Created By - News 5050

लो अब JNU में 'रामायण' का पाठ पढ़ाये जाने की तैयारी,

लो अब JNU में 'रामायण' का पाठ पढ़ाये जाने की तैयारी, वामपंथी-टुकड़े ब्रिगेट की नींद उड़ी।


ANI And Twitter रिपोर्ट के अनुसार-

दिल्‍ली:- भारत में लॉक डाउन के बीच जनता ने दूरदर्शन पर रामायाण धारावाहिक को बहुत पसंद किया। अब देश का बच्‍चा-बच्‍चा भगवान् राम की भक्‍त हो गया है। इसी बीच खबर आई की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी मतलब JNU में रामायण पर 2 से 3 मई काे शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक चलेगा। यह विशेष सत्र रामायण के माध्‍यम से लीडरशिप की कला और मैनेजमेंट सिखाने के उद्देश्‍य से किया जा रहा है।


JNU कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार के मुताबिक इस विशेष सत्र का आयोजन JNU  का रामायण स्‍कूल कर रहा है। इसके आयोजक स्‍कूल ऑफ संस्‍कृत एंड इंडिक स्‍टडीज के प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्‍ला और स्‍कूल ऑफ लैंग्‍वेज, लिटरेचर एंड कल्‍चरल स्‍टडीज के प्रोफेसर मजहर आसिफ हैं। यह आयोजन अपने आप में बहुत महत्‍वपूर्ण है।


मीडिया मे आ रही खबर के मुताबिक 'रामायण से नेतृत्‍व के सबक' सब्‍जेक्‍ट पर ऑनलाइन Webinar का आयोजन किया जाना है। यह Webinar आज के समय में बहुत ही खास माना जा रहा है। रामायण में से नेतृत्‍व की कला को बहुत बढ़ि‍या तरीके से सीखा जा सकता है। आज जब देश कोरोना वायरस की चपेट में है, तब दूरदर्शन पर रामायण से देश के युवाओं से काफी कुछ सीखा है। अभी भी हम रामायण से काफी कुछ और ही अधिक बातें सीख सकते है।



Twitter Post By ANI

---------------------THANKS FOR READING--------------------

क्या अब पांच ट्रिलियन इकॉनमी बन पाएगा भारत

क्या अब पांच ट्रिलियन इकॉनमी बन पाएगा भारत?

निर्माण कार्य
लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य रुक गए हैं

अगर आप भारतीय अर्थव्यवस्था पर क़रीब से नज़र रखते हैं या इससे किसी न किसी तरह से प्रभावित होते हैं तो सरकार ने आने वाले समय के बारे में दो ख़ास मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया है.
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रोफ़ेसर केवी सुब्रमण्यन ने इस बारे में बीबीसी से लंबी बातचीत की है.
पहला ये कि सरकार विशेष आर्थिक पैकेज लाने की तैयारी कर रही है जिसका मक़सद छोटे और मंझोले उद्योगों में पैसे की तंगी दूर करना है. उन्हें वापस पटरी पर लाना है और अपने पैरों पर खड़ा करना है.
लेकिन सरकार फ़िलहाल ये बताने के लिए तैयार नहीं दिखती कि यह पैकेज कब लाया जाएगा. और यही इसका दूसरा पहलू है.
प्रोफ़ेसर केवी सुब्रमण्यन कहते हैं, "इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम इसकी घोषणा अभी करते हैं या बाद में. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां तो अभी किसी सूरत में शुरू होने वाली नहीं हैं. लॉकडाउन ने हमें अच्छे और व्यापक पैकेज तैयार करने के लिए समय दिया है. इसके अलावा हमारे पास बहुत सारे सुझाव आए हैं. जब हमने उन्हें इकट्ठा किया तो पावर प्वॉयंट प्रेजेंटेशन पर तक़रीबन 200 स्लाइड्स बन गईं. इसलिए उन्हें समझने और उनका विश्लेषण करने में वक़्त लगेगा. जब लॉकडाउन हटेगा तो हम इस आर्थिक पैकेज के साथ तैयार होंगे."

 

THANKS FOR READING