उत्‍तराखण्‍ड लॉकडाउन अपडेट: हल्‍द्वानी

Uttarakhand Lockdown updates Live: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया


कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जनपद को रेड जोन घोषित किया गया है, जबकि सात जनपदों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आने से उन्हे ग्रीन जोन में रखा गया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में 37 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है।

Live Updates :
 
हल्द्वानी - हल्द्वानी में डीएम और एसएसपी ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम से पूरी जानकारी ली। डीएम डीएम सविन बंसल ने कहा कि डॉक्टरों की टीम के साथ बनभूलपुरा की सीएचसी 24 घण्टे अलर्ट पर है। बनभूलपुरा में मोबाइल एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। राशन और दूध का सामान प्रशासन द्वारा बांटा जा रहा है। कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और भी बेहतर किया जा रहा है। जिले में किसी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
 
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और आरएएफ रैपिड एक्शन फोर्स मुस्तैद है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मौजूद सीएमओ डॉ. भारती राणा व एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत मौजूद रहे।  हल्द्वानी बनभूलपुरा में स्वास्थ्य कर्मी एएनएम अर्चना विश्वकर्मा चक्कर खाकर गिर गई। पिथौरागढ़ सिल्थाम स्थित रैन बसेरा में जल संस्थान ने टैंकर के जरिये मजदूरों के लिए पानी की व्यवस्था की। पिथौरागढ़ गांधी चौक में सब्जी की दुकानों में खरीदारी को लोग पहुंचे। ढील के दौरान रानीखेत बाजार की गलियों सन्नाटा पसरा रहा। रानीखेत में अचानक आवारा जानवरों की संख्या बढ़ गई है, जिस कारण चारा बैंक खोलना पड़ा। बागेश्वर में लोगों ने खरीदारी की। बाजपुर और रुद्रपुर में सुबह फल और सब्जी बाजार लगा।

रुड़की के  ढंडेरा में एक बैंक के बाहर भीड़ दिखाई दी। यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हुआ। धनपुरा और बह्मपुरी में राशन लेने के लिए दुकान पर लंबी लाइन लग गई। 

राजधानी देहरादून के आराघर चौक पर महिला पुलिस वाहनों की चेंकिंग में मुस्तैद दिखी। वहींधर्मपुर में सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए एनसीसी कैडेट्स की सहायता ली गई। वहीं घंटाघर में गुरुतेग बहादुर साहिब गुरमत केंद्र रेसकोर्स द्वारा पुलिस और सफाई कर्मियों ओएओएचपी मास्क दिए गए।

कोविड 19 महामारी को लेकर लॉकडाउन में बंद सचिवालय शुक्रवार से खुल जाएगा। अनुसचिव व उससे ऊपर के अधिकारियों को ही सचिवालय आना होगा। प्रदेश सरकार के मंत्री भी विधानसभा में बैठना शुरू कर देंगे।
 
पिथौरागढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज को बीडी पांडेय जिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा। कोरोना वायरस के फैलने के बाद विधायकों, सांसद ने अपनी निधि से प्रशासन को धन उपलब्ध कराया। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दो वेंटिलेटर खरीदने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रय समिति का गठन किया गया। समिति में सीएमओ डॉ. उषा गुंज्याल, मुख्य कोषाधिकारी और एसई लोनिवि शामिल थे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश ढकरियाल ने बताया कि एक कार्डियक मॉनिटर, पांच पंप, दो वेंटिलेटर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगाए जाएंगे। अस्पताल में एक वेंटिलेटर पहले से ही है। अब तीन वेंटिलेटर होने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।
 
उत्तराखंड में गुरुवार को भी कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। जांच के बाद 186 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि लगभग 350 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है।

Get Social! Connect with us to stay updated | Follow us on :  

       https://www.instagram.com/virenksp/

कोरोना वायरस के बारे में आपके हर सवाल का जवाब

News Uttarakhand Today



कोरोना वायरस से जुड़े सवाल और उनके जवाब, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी


1. कोरोनोवायरस क्या है?
    कोरोनावायरस एक संक्रामक रोग है, जो इंसानों और जानवरों में हो सकता है। इसका संबंध विषाणुओं के एक ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।



2. COVID-19 क्या है?
    COVID-19 कोरोनावायरस का आधिकारिक नाम है। यह नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिया है।

 कोरोनावायरस: आज ही उठाएं ये 10 कदम, संक्रमण का खतरा होगा कम

         
        चीन से फैले खतरनाक कोरोनावायरस ने अब दिल्ली में भी दस्तक दे दी है। इस खतरनाक वायरस से अब तक करीब 3000 लोगों की जान जा चुकी है और 90 हजार के आसपास लोग संक्रमित हैं। समस्या यह है कि अभी तक इसका इलाज नहीं ढूंढा जा सका है।
         चीन के बाद इस वायरस ने ईरान, हांगकांग, जापान, इटली समेत दर्जनों देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोनावायरस के दो नए मामले सोमवार को भारत में सामने आए हैं। एक दिल्ली में और दूसरा तेलंगाना में। देश में अब तक कुल पांच मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है।



         ऐसे में एहतियाती कदम ही सबसे बड़ा बचाव साबित हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एडवाइजरी के मुताबिक रोजमर्रा के जीवन में हम अगर हम छोटे-छोटे काम करते हैं, तो संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा।

1. नियमित तौर पर हाथ धोएं

    दिन में कई बार नियमित तौर पर साबुन और पानी से हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं। बैक्टीरिया मारने वाला अच्छा सेनेटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं।
    ऐसा करने से हाथों पर रहने वाले वायरस से छुटकारा मिल जाएगा।

2. उचित दूरी बनाकर रखें

    अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट का फासला बनाए रखने की कोशिश करें। खासतौर से उस व्यक्ति से जिसे खांसी या जुकाम हो।
    जब कोई व्यक्ति खांसता है या छींकता है, तो हवा में वायरस फैल जाते हैं। अगर आप ज्यादा करीब रहेंगे तो सांस के रास्ते ये वायरस आपके शरीर में जा सकता है।

3. नाक, मुंह और आंखों को बार-बार न छुएं

    अक्सर हम अपनी नाक, मुंह और आंखों को बार-बार छूते रहते हैं। ऐसा न करें।
    हथेलियां कई सतहों को छूती हैं। ऐसे में उस पर वायरस होते हैं। दूषित हथेली से वायरस नाक, मुंह या आंखों के जरिए शरीर में जा सकता है।

4. छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें

    अपने आसपास सफाई का खासतौर से ख्याल रखें। ध्यान रहे कि छींकते या खांसते वक्त नाक और मुंह को टिशू से ढंक लें और तुरंत बाद इस टिशू को डस्टबीन में फेंक दें।
    छींकने से निकलने वाले तरल पदार्थ में ढेरों वायरस होते हैं और ये तेजी से फैल सकते हैं।

5. बुखार, खांसी-जुकाम को हल्के में न लें ।


Coronavirus: पहले दिन से 15वें दिन तक इन लक्षणों से जानें आपको कोरोना है या नहीं? कैसे हो रही मौतें?

       चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना संक्रमण स्टेज-2 में है और इसे स्टेज-3 से रोकने के लिए एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें बड़े कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर इसके इलाज की दवा और वैक्सीन तैयार करने में वैज्ञानिक लगे हुए हैं। इस बीच लोगों में एक तरह के भय का माहौल भी है। कोरोना वायरस के लक्षण सर्दी-बुखार और सीजनल फ्लू से थोड़े बहुत मिलने के कारण लोग संशय(कन्फ्यूजन) में हैं। आपका संशय दूर करने के लिए यहां हम आपको बता रहे हैं कि पहले दिन से 15वें दिन तक कोरोना वायरस शरीर को कैसे प्रभावित करता है और मरीजों में कैसे लक्षण दिखते हैंचीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना संक्रमण स्टेज-2 में है और इसे स्टेज-3 से रोकने के लिए एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें बड़े कदम उठा रही है, वहीं दूसरी ओर इसके इलाज की दवा और वैक्सीन तैयार करने में वैज्ञानिक लगे हुए हैं। इस बीच लोगों में एक तरह के भय का माहौल भी है। कोरोना वायरस के लक्षण सर्दी-बुखार और सीजनल फ्लू से थोड़े बहुत मिलने के कारण लोग संशय(कन्फ्यूजन) में हैं। आपका संशय दूर करने के लिए यहां हम आपको बता रहे हैं कि पहले दिन से 15वें दिन तक कोरोना वायरस शरीर को कैसे प्रभावित करता है और मरीजों में कैसे लक्षण दिखते हैं:

      चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित 191 मरीजों के इलाज में हो रही प्रोग्रेस के विश्लेषण के आधार पर मेडिकल रिसर्च जर्नल लैंसेट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस (covid 19) गले के पीछे से पहले फेफड़ों में जाता है और फिर ब्लड में प्रवेश कर जाता है। बुधवार को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक से 14 दिन के अंदर मरीज में इसके संक्रमण के लक्षण दिख जाते हैं, जबकि कुछ मामलों में यह अवधि 27 दिन तक भी होती है। आइए, आगे हम जानते हैं कोरोना वायरस का आपके शरीर पर कैसे पड़ता है असर:

1-3 दिन: लक्षणों की शुरुआत 
  • सांस संबंधी लक्षणों के साथ शुरू हो सकता है
  • पहले दिन हल्का बुखार जैसा फील होता है
  • तीसरे दिन तक कफ और गले में खराश
कोरोना के 80 फीसदी मरीजों में ऐसे लक्षण दिखे।

4-9 दिन: फेफड़ों में असर


  • 3 से 4 दिन में वायरस फेफड़ों तक पहुंच जाता है
  • चौथें से नौवें दिन के बीच सांस लेने में दिक्कत बढ़ जाती है
  • फेफड़ों की थैली या एल्वियोली में सूजन शुरू हो जाता है
  • फेफड़ों की थैली में तरल पदार्थ भर जाता है और मवाद निकलने लगता है
  • इस कारण सांस की दिक्कत और ज्यादा हो जाती है।
संक्रमित मरीजों में से 14 फीसदी में ये गंभीर लक्षण दिखे।



8-15 दिन: रक्त संक्रमण
  • फेफड़ों से होकर संक्रमण हमारे ब्लड में पहुंच जाता है
  • एक हफ्ता बीतने के साथ ही सेप्सिस जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है
  • संक्रमित पांच फीसदी ऐसे मरीजों को आईसीयू में रखना जरूरी हो जाता है
       सेप्सिस, ब्लड में बैक्टीरिया संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है, जिसमें सूजन, खून के थक्के बनने और ब्लड वेसेल्स यानी रक्त वाहिकाओं से रिसाव होने लगता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन खराब हो जाता है और शरीर के अंगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता और वे धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते है।


        अब सवाल यह भी है कि आखिर कोरोना की वजह से लोगों की मौतें कैसे हो रही हैं। द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों की मौत के पीछे खून में ऑक्सीजन की कमी होने से सांसों का बंद होना और हार्ट अटैक एक सामान्य वजह रही। 191 मरीजों पर शोध करने पर पाया गया कि इन मरीजों के संक्रमण और अस्पताल के छुट्टी के बीच औसत समय 22 दिन है। वहीं, इलाज के दौरान 18.5 दिनों में मत्यु हुई।

        191 में से जिन 32 मरीजों को वेंटीलेटर की आवश्यकता हुई, उनमें से 31 की मौत हो गई। वेंटीलेटर पर रखे मरीजों के मरने का औसत समय मात्र 14.5 दिन रहा। तीन मरीजों को फेफड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के बाद उसे ब्लड में मिलाने के लिए भी मेडिकल सहायता देनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद इनमें से एक भी जिंदा नहीं बचे।
         रिसर्च टीम को लीड कर रहे कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन के विशेषज्ञ बिन काओ के मुताबिक अस्पताल से मरीज की छुट्टी के समय कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए। वह कहते हैं कि वायरस की संक्रमण अवधि में मरीज को एकांत में रखना चााहिए ऐसा नहीं करने पर उसकी मौत हो सकती है।

Helping Health Tips By - #InfoByGuru Ji

Get Social! Connect with us to stay updated | Follow us on :  

       https://www.instagram.com/virenksp/

पुरे भारत में करोना टेस्‍ट प्रयोगशाला कहां-कहां बनाई गई है।

सभी राज्यों की 122 सरकारी प्रयोगशालाओं की सूची जहां हो रहा कोरोना टेस्ट



सरकार ने देश में मौजूद उन सभी सरकारी लैब की लिस्ट जारी की है जहां पर कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है। 28 मार्च को जारी लिस्ट में सरकार ने 122 सरकारी लैब के नाम जारी किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
 
आंध्र प्रदेश
  1.     श्री वेंकटेस्वर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
  2.     रंगाराया मेडिकल कॉलेज, काकीनाड़ा
  3.     सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा
  4.     गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतपुर
असम
  1.     गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी
  2.     क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़
  3.     जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहाट
  4.     सिलचर मेडिकल कॉलेज, सिलचर

बिहार
  1.     राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल विज्ञान, पटना
  2.     इंदिरा गांधी संस्थान चिकित्सा विज्ञान, पटना

चंडीगढ़
  1.     पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च,  चंडीगढ़
  2.     गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़

छत्तीसगढ़
  1.     अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर
  2.     स्वर्गीय बलिराम कश्यप एम गवर्नमेंट चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर

दिल्ली
  1.     अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  2.     लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
  3.     राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र
  4.     राम मनोहर लोहिया अस्पताल
  5.     लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान
  6.     सेना अस्पताल अनुसंधान और रेफरल

गुजरात
  1.     बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
  2.     एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
  3.     मेडिकल कॉलेज, सूरत
  4.     मेडिकल कॉलेज, भावनगर
  5.     मेडिकल कॉलेज, वडोदरा
  6.     जीएमसी, राजकोट, गुजरात

हरियाणा
  1.     पं. बी डी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, रोहतक
  2.     बीपीएस सरकारी मेडिकल कॉलेज, सोनीपत
  3.     हिमाचल प्रदेश
  4.     इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
  5.     डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा

जम्मू-कश्मीर
  1.     मेडिकल कॉलेज, जम्मू
  2.     कमांड अस्पताल (एनसी) उधमपुर
  3.     शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर
  4.     मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर

झारखंड
  1.     एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर
  2.     राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची

कर्नाटक
  1.     हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हसन
  2.     मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैसूर
  3.     शिमोगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, शिवमोगा
  4.     कमांड अस्पताल (वायु सेना) बेंगलुरु
  5.     बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान
  6.     नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, बैंगलोर फील्ड यूनिट,
  7.     गुलबर्गा आयुर्विज्ञान संस्थान, गुलबर्गा

केरल
  1.     नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, अल्लापुझा
  2.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम
  3.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड
  4.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर
  5.     राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र, तिरुवनंतपुरम
  6.     श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुवनंतपुरम
  7.     राज्य लोक स्वास्थ्य प्रयोगशाला, त्रिवेंद्रम
  8.     इंटर यूनिवर्सिटी, कोट्टायम
  9.     मालाबार कैंसर केंद्र, थालास्सेरी

महाराष्ट्र
  1.     नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे
  2.     सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल, मुंबई
  3.     संक्रामक रोगों के लिए कस्तूरबा अस्पताल, मुंबई
  4.     नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, मुंबई
  5.     सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  6.     बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे
  7.     इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज, नागपुर
  8.     ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे जे अस्पताल, मुंबई
  9.     वी. एम. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोलापुर

मध्य प्रदेश
  1.     अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल
  2.     जनजातीय स्वास्थ्य पर अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय संस्थान, जबलपुर
  3.     महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर
  4.     गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल

मणिपुर
  1.     जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेड। विज्ञान, इंफालएस्ट, मणिपुर
  2.     क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल

मेघालय
  1.     उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य संस्थान और चिकित्सा विज्ञान, शिलांग, मेघालय

ओडिशा
  1.     क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, भुवनेश्वर
  2.     अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर

पुदुचेरी
  1.     जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी

पंजाब
  1.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
  2.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला

राजस्थान
  1.     सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
  2.     डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
  3.     झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़
  4.     आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
  5.     एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
  6.     अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
  7.     जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर
  8.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोटा

तमिलनाडु
  1.     निवारक चिकित्सा और अनुसंधान के राजा संस्थान, चेन्नई
  2.     मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  3.     सरकारी थेनी मेडिकल कॉलेज, थेनी
  4.     तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली
  5.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, तिरुवरूर
  6.     कुमार मंगलम सरकारी मेडिकल कॉलेज, सलेम
  7.     कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर
  8.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, विल्लुपुरम
  9.     मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै
  10.     के ए पी विश्वनाथम सरकार। मेडिकल कॉलेज, त्रिची

तेलंगाना
  1.     गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
  2.     उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
  3.     सर रोनॉल्ड रॉस ऑफ ट्रॉपिकल एंड कम्यूनिकेबल डीजीज, हैदराबाद
  4.     निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद
  5.     इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, हैदराबाद

त्रिपुरा
  1.     गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला

उत्तर प्रदेश
  1.     किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  2.     चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  3.     जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
  4.     कमांड अस्पताल, लखनऊ
  5.     लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ
  6.     संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ
  7.     उत्तर प्रदेश रिम्स, सैफई
  8.     क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, गोरखपुर

उत्तराखंड
  1.     सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
  2.     अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश

पश्चिम बंगाल
  1.     नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज, कोलकाता
  2.     ग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा संस्थान और रिसर्च, कोलकाता
  3.     मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर
  4.     उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, दार्जिलिंग

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
 
  1. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, पोर्ट ब्लेयर

यह रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा 28 मार्च 2020 को जारी लिस्ट के आधार पर बनाई गई है। सरकारी के अलावा निजी लैब को भी कोरोना वायरस को टेस्ट करने की इजाजत मिली है। 122 के अलावा जल्द ही 10 अन्य सरकारी लैब में टेस्टिंग शुरू होने वाली है।



Helping Health Tips By - #InfoByGuru Ji

Get Social! Connect with us to stay updated | Follow us on :  

       https://www.instagram.com/virenksp/