Corona Coverage: मीडिया के लिए अलग से कर्फ्यू पास का एनबीए ने किया विरोध, सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
एनबीए
के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपनी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली-नोएडा का जो
बॉर्डर सील किया गया है, उससे मीडियाकर्मियों को काम करने में परेशानी
होगी, क्योंकि इसके लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता अनिवार्य है। बड़ी संख्या
में मीडियाकर्मी और रिपोर्टर को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है। क्योंकि
हर बार लोकेशन पहले से तय नहीं होता है, ऐसे में कर्फ्यू पास लेने के समय
इसकी जानकारी देना हमारे लिए बेहद मुश्किल है।
नई दिल्ली। कोरोना करवेज के लिए मीडिया के आईडेंटिटी
कार्ड्स के बजाए अलग से कर्फ्यू पास जारी किये जाने के नोएडा प्रशासन के
फैसले के खिलाफ न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने यूपी के सीएम
योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। एनबीए ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि
मीडियाकर्मियों को चैनल की तरफ से जारी किए फोटो आइडेंटिटी कार्ड के आधार
पर दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर आने-जाने की सुविधा दी जाये।
एनबीए
के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपनी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली-नोएडा का जो
बॉर्डर सील किया गया है, उससे मीडियाकर्मियों को काम करने में परेशानी
होगी, क्योंकि इसके लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता अनिवार्य है। बड़ी संख्या
में मीडियाकर्मी और रिपोर्टर को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है। क्योंकि
हर बार लोकेशन पहले से तय नहीं होता है, ऐसे में कर्फ्यू पास लेने के समय
इसकी जानकारी देना हमारे लिए बेहद मुश्किल है।
इसके साथ ही कोई
पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें अपने ज्यादातर स्टाफ को
पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए कंपनी और
कॉन्ट्रैक्ट पर उपलब्ध गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी संख्या
सीमित है। जितना ज्यादा हो सके हम अपने कर्मचारियों को इसकी सुविधा मुहैया
करा रहे हैं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा
है।
ट्रांसपोर्ट के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है
उसमें एसयूवी और सेडान जैसी गाड़ियां शामिल हैं। आठ सीटों वाली एसयूवी में
ड्राइवर को मिलाकर छह कर्मचारियों और छह सीटर वाली गाड़ियों में ड्राइवर को
मिलाकर चार कर्मचारी होते हैं।
इस परिस्थिति में मीडियाकर्मियों के
लिए स्पेशल कर्फ्यू पास और दूसरे प्रतिबंध लॉकडाउन के दौरान न्यूज़ चैनलों
के कामकाम जो प्रभावित करेंगे। यह बड़े जनहित को बहुत नुकसान पहुंचाएगा और
महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए जरूरी माध्यम से जनता को वंचित
करेगा, जिसमें जीवन रक्षक जानकारी भी शामिल हैं।
इसलिए आपसे अनुरोध
है कि समाचार चैनलों की तरफ से जारी किए गए फोटो आइडेंटिटी कार्ड के आधार
पर दिल्ली नोएडा बॉर्डर और प्रोफेशनल काम के लिए यात्रा करने की अनुमति
दें।