केन्द्र ने राज्यों से कहा, आपूर्ति बरकरार रखने के लिए ट्रकों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करें
केन्द्रीय
गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों से कहा है कि वे कोरोना लॉकडाउन के
बीच ट्रकों व माल लेकर जा रही गाड़ियों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करे
ताकि देश में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बरकरार रहे। केन्द्रीय गृह सचिव
अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में ट्रैफिक आवाजाही
के मंत्रालय के पहले के आदेश का हवाला दिया है।
भल्ला ने
लिखा, “राज्य के कई हिस्सों में अंतरराज्यीय सीमा पर ट्रकों की आवाजाही की
इजाजत नहीं दी जा रही है और स्थानीय अथॉरिटीज की तरफ से उनसे अलग से पास
मांगा जा रहा है जबकि सड़क पर जा रहे खाली या सामानों से भरे ट्रकों को
किसी तरह को कोई अन्य पास की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान वस्तुओं और
सेवाओं की आपूर्ति बहाल रखने के लिए यह आवश्यक है।”
गृह
मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, “ट्रकों व माल ढुलाई की
गाड़ियां में जिनमें खाली ट्रक में शामिल हैं, इनकी मुक्त आवाजाही
सुनिश्चित हो। स्थानीय अथॉरिटीज देशभर के अंतरराज्यीय सीमा पर अलग पास की
मांग पर जोर न दें। देश में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति बरकरार रखने के
लिए यह आवश्यक है।”
ये भी पढ़ें: 'कोरोना के मद्देनजर भारत से 60 हजार विदेशी नागरिकों को वापस भेजा गया'
15 अप्रैल के गृह मंत्रालय के आदेश में
कहा गया था, “सभी ट्रकों और अन्य माल गाड़ियों की आवाजाही जिनमें 2 ड्राईवर
और एक हेल्पर हो और ड्राईवर के पास मान्य लाइसेंस हो। इनमें खाली
ट्रक/गाड़ियां भी शामिल हैं उन्हें आने जाने की इजात है वो चाहे सामान की
ढुलाई कर वापस आ रही हो या फिर लेने जा रही हो।”
मंगलवार को गृह मंत्रालय ने कहा था कि
लॉकडाउन के खत्म होने के एक दिन बार 4 अप्रैल से वे कई और रियायतें देना का
ऐलान करेंगे। गौरतलब है कि अंतरराज्यीय ट्रैफिक मूवमेंट बंद है। कुछ
राज्यों ने कोरोना को रोके के लिए पूरी तरह से बॉर्डर को सील कर रखा है,
जिसकी वजह से इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं।