लो अब JNU में 'रामायण' का पाठ पढ़ाये जाने की तैयारी,

लो अब JNU में 'रामायण' का पाठ पढ़ाये जाने की तैयारी, वामपंथी-टुकड़े ब्रिगेट की नींद उड़ी।


ANI And Twitter रिपोर्ट के अनुसार-

दिल्‍ली:- भारत में लॉक डाउन के बीच जनता ने दूरदर्शन पर रामायाण धारावाहिक को बहुत पसंद किया। अब देश का बच्‍चा-बच्‍चा भगवान् राम की भक्‍त हो गया है। इसी बीच खबर आई की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी मतलब JNU में रामायण पर 2 से 3 मई काे शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक चलेगा। यह विशेष सत्र रामायण के माध्‍यम से लीडरशिप की कला और मैनेजमेंट सिखाने के उद्देश्‍य से किया जा रहा है।


JNU कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार के मुताबिक इस विशेष सत्र का आयोजन JNU  का रामायण स्‍कूल कर रहा है। इसके आयोजक स्‍कूल ऑफ संस्‍कृत एंड इंडिक स्‍टडीज के प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्‍ला और स्‍कूल ऑफ लैंग्‍वेज, लिटरेचर एंड कल्‍चरल स्‍टडीज के प्रोफेसर मजहर आसिफ हैं। यह आयोजन अपने आप में बहुत महत्‍वपूर्ण है।


मीडिया मे आ रही खबर के मुताबिक 'रामायण से नेतृत्‍व के सबक' सब्‍जेक्‍ट पर ऑनलाइन Webinar का आयोजन किया जाना है। यह Webinar आज के समय में बहुत ही खास माना जा रहा है। रामायण में से नेतृत्‍व की कला को बहुत बढ़ि‍या तरीके से सीखा जा सकता है। आज जब देश कोरोना वायरस की चपेट में है, तब दूरदर्शन पर रामायण से देश के युवाओं से काफी कुछ सीखा है। अभी भी हम रामायण से काफी कुछ और ही अधिक बातें सीख सकते है।



Twitter Post By ANI

---------------------THANKS FOR READING--------------------