कोरोनावायरस: ICMR ने बताया
कोरोनावायरस: ICMR ने बताया- भारत में अब तक कोरोना के 3 लाख 54 हजार से परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3,72,123 सैंपल का टेस्ट किया गया और कुल
3,54,969 लोगों का टेस्ट किया गया।
|
Representational |
नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3,72,123 सैंपल का टेस्ट किया गया और कुल
3,54,969 लोगों का टेस्ट किया गया। आज 35,494 का टेस्ट किया गया। बता दें
कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे
में कोरोना वायरस के 957 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी
है। नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर
14,792 हो गए हैं। इन मामलों में से 12 हजार 289 कोरोना वायरस के एक्टिव
केस हैं। 2015 मरीज अबतक कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं, जबकि
इस बीमारी की वजह से 488 लोगों की मौत हो चुकी है।