Covid19: दुनिया में 3336 भारतीय संक्रमित, 25 की मौत, कुवैत-अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित।
कोरोना वायरस के कारण ब्रिटेन में भी हालात खराब होते जा रहे हैं। : फोटो |
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3336 भारतीय संक्रमित हुए हैं और 25 की मौत हुई है। इसमें भी कुवैत और सिंगापुर में रह रहे भारतीय सबसे अधिक प्रभावित हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो कुवैत (785), सिंगापुर (634), क़तर (420), ईरान (308), ओमान (297), यूएई (238), सऊदी अरब (186) और बहरीन (135) लोग संक्रमित हैं। दुनियाभर में हुई 25 भारतीयों की मौत में से सर्वाधिक 11 सिर्फ अमेरिका में हुई हैं।
इसके अलावा इटली, अमेरिका, फ्रांस जैसे देशों में भारतीय बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं। ऐसे में दुनिया के दूसरे मुल्कों की तर्ज पर भारत सरकार ने भी कोरोना पॉजिटिव लोगों को लाने से मना कर दिया है और वहां मौजूद उच्चायोगों से उनकी मदद करने को कहा है।
भारत सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय विमानों के रद्द होने की वजह से विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों से सुरक्षित घरों में रहने की अपील की है और सावधानी बरतने के लिए कहा है।
दुनियाभर में हुई 25 भारतीयों की मौत में से 11 सिर्फ अमेरिका से हैं। फिलहाल दुनिया में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार के पार हो गई है और संक्रमितों की संख्या भी 22 लाख से अधिक हो गई है। भारत में भी मामले लगाकर बढ़ रहे हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14000 के करीब होने वाली है और 450 से अधिक की मौत हुई है।
अमेरिका में हालात बेकाबू, एक दिन में 4,500 से ज्यादा मौतें:
दुनिया की करीब चार फीसदी आबादी वाला सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस वक्त कोविड-19 संक्रमण के चलते हजारों नागरिकों को खोता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में पहली बार देश में मृतकों का आंकड़ा 4,500 के पार हो गया, जबकि अब तक कुल 33,268 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। यानी दुनिया में हुई कुल मौतों में से 24 फीसदी मौतें अकेले अमेरिका में हो चुकी हैं।
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि महामारी का सबसे बुरा दौर बीत चुका है लेकिन जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े इसकी पुष्टि करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। अभी तक दुनिया में अमेरिका के भीतर संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले उजागर होने पर ट्रंप ने देश में होने वाले सर्वाधिक परीक्षणों का हवाला दिया था, लेकिन तेजी से बढ़ रही मौतों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि पूरी दुनिया में शुक्रवार तक कुल 21,58,076 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,50,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में अब तक कुल 6,71,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि मात्र पिछले 24 घंटे में 4,591 मौतों के साथ अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 33,000 पार कर गया है। मौतों का आंकड़ा तब है जब ट्रंप के मुताबिक अमेरिका पूरी दुनिया में सबसे तेज व सटीक जांच प्रणाली विकसित कर चुका है।
Helpline
Phone: +91-11-23978046
Email: ncov2019@gmail.com
MyGov Corona Helpdesk on WhatsApp
Please click on this link https://t.co/REabfIp5QT
OR Send Hi on +919013151515