Coronavirus: आंकड़े हुये 14792


Coronavirus: पिछले 24 घंटे में सामने आए 957 मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 14,792

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 957 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। 

लगातार बढ़ रहे हैं...- India TV
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 957 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 14,792 हो गए हैं। इन मामलों में से 12 हजार 289 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। 2015 मरीज अबतक कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 488 लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3% है।  0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3% है, 60-75 साल के बीच यह 33.1% है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2% है। लव अग्रवाल ने कहा कि मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े अधिकतर मामले राज्यों से जुड़े हुए हैं। तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, दिल्ली में 63 फीसदी, उत्तरप्रदेश 59 फीसदी और आंध्रप्रदेश से 61 फीसदी है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के कुल 14,378 मामलों में से 4291 मामले या 29.8 फीसदी तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हैं लेकिन वहां भी मरकज के कार्यक्रम से जुड़े मामले सामने आए हैं। उदाहरण के लिए अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एकमात्र मामला मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। इसी तरह असम में 35 में से 32 मामले और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 12 में से 10 मामले जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘23 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 47 जिलों में सकारात्मक रूख दिखा। कर्नाटक में कोडागू और पुडुचेरी में माहे नये जिले हैं जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है जहां पिछले 28 दिनों में नये मामले सामने नहीं आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में 22 नये जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इन जिलों में बिहार में लखीसराय, भागलपुर और गोपालगंज, राजस्थान में उदयपुर और धौलपुर, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा, हरियाणा में रोहतक और आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के नादिया और हरियाणा के पानीपत में पहले दो हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया था लेकिन वहां संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस युद्ध में हमें लगातार सतर्क रहना पड़ेगा।’’ प्रेस कॉन्फ्रेस में गृह मंत्रालय द्वारा बताया गया कि जो विदेशी नागरिक #COVID19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई  जाएगी। यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है।

 जानिए किस राज्य से सामने आए कितने मामले

Name of State / UT Confirmed cases Cured/ Discharged Death
Maharashtra 3323 331 201
Delhi 1707 72 42
Madhya Pradesh 1355 69 69
Tamil Nadu 1323 283 15
Gujarat 1272 88 48
Rajasthan 1229 183 11
Uttar Pradesh 869 86 14
Telangana 791 186 18
Andhra Pradesh 603 42 15
Kerala 396 255 3
Karnataka 371 92 13
JK+Ladakh 346 56 5
West Bengal 287 55 10
Haryana 225 43 3
Punjab 202 27 13
Bihar 85 37 2
odisha 60 21 1
Uttarakhand 42 9 0
Himachal Pradesh 38 16 1
Chhattisgarh 36 24 0
Assam 35 9 1
Jharkhand 33 0 2
Chandigarh 21 9 0
Andaman and Nicobar Islands 12 11 0
Meghalaya 9 0 1
Goa 7 6 0
Puducherry 7 3 0
Tripura 2 1 0
Manipur 2 1 0
Arunachal Pradesh 1 0 0
Mizoram 1 0 0
Sikkim 0 0 0
Nagaland 0 0 0
Dadra and Nagar Haveli 0 0 0
Total number of confirmed cases in India 14792* 2015 488
Data Source: mohfw.gov.in