Coronavirus: देशवासियों को राहत देने वाली हैं

Coronavirus: देशवासियों को राहत देने वाली हैं कोरोना को लेकर आई ये रिपोर्ट

देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोनावायरस रोगियों के ठीक होने की दर 17.48 फीसदी है और अभी तक कुल 3,548 रोगी ठीक हो चुके हैं।

 

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोनावायरस रोगियों के ठीक होने की दर 17.48 फीसदी है और अभी तक कुल 3,548 रोगी ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि 1.24 करोड़ कोरोनावायरस योद्धा और स्वयंसेवक इस घायक वायरस को हराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम पर लगे हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, अब तक देश में 19,162 पॉजिटिव मामले सामने हैं। वहीं अभी तक 3,548 लोग ठीक हो चुके हैं और कल (सोमवार) 705 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। हमारा रिकवरी प्रतिशत (ठीक होने की दर) 17.48 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 609 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है, जबकि देश में फिलहाल कुल 15,005 सक्रिय मामले हैं। अगर कोरोना रोगियों के ठीक होने की दर पर गौर करें तो पता चलता है कि 15 अप्रैल को कुल 183 रोगी ठीक हुए, जबकि 16 अप्रैल को 260 और 17 अप्रैल को 243 रोगी ठीक हुए हैं।
इसके अलावा 18 अप्रैल को 239 रोगी ठीक हुए हैं, जबकि 19 अप्रैल को 316 और 20 अप्रैल को 705 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक ही दिन में सबसे अधिक रोगी 20 अप्रैल को ठीक हुए हैं, जो कि एक बेहतर संकेत माना जा सकता है।
देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी जी-जान से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इन सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया गया है। कोविड-19 पर गठित अधिकार प्राप्त समूह के चेयरमैन अरविंद पांडा ने बताया कि कोविड-19 से लड़ने में लगे हुए कोरोना योद्धाओं का विवरण 20 श्रेणियों और 49 उप-श्रेणियों में दिया गया है। ये जानकारी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है।
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के लिए अब तक देश में कुल 4,49,810 परीक्षण किए गए हैं, जबकि सोमवार को 35,852 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

-------------------------Thanks For Reading----------------------