Coronavirus: कोरोना से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मौत, देखें दुनिया में कहा-कितने केस
दुनियाभर
में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 170,000 के पार पहुंच गई है।
यूनिवसिर्टी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा
आंकड़ों से पता चला है कि कुल 171,333लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है,
जबकि कोरोनो वायरस के मामलों की वैश्विक संख्या 2,498,480हो गई है।
ई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों
की संख्या 170,000 के पार पहुंच गई है। यूनिवसिर्टी के सेंटर फॉर सिस्टम
साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा आंकड़ों से पता चला है कि कुल
171,333लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के मामलों की
वैश्विक संख्या 2,498,480हो गई है। हालांकि अच्छी खबर यह भी है कि इस
महामारी से 657,832 लोग ठीक हो चुके हैं।
42,518
मौतों और 792,938 मामलों के साथ अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत और
संक्रमण के मामले हैं। 20,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (24,114),
स्पेन (21,282) और फ्रांस (20,265) हैं।
इटली में सोमवार को पहली
बार कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई। कोरोना के
204,178 मामलों के साथ स्पेन दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जबकि इटली
181,228 के साथ तीसरे स्थान पर है।
-------------------------Thanks For Reading-------------------------