कोरोना वायरस: क्या देश की सबसे बड़ी मंडी के बंद होने का ख़तरा है?
राजधानी दिल्ली में स्थित देश की सबसे
बड़ी सब्ज़ी और फल मंडी में कोविड-19 की वजह से एक शख़्स की मौत हो चुकी
है और मंडी के चार आढ़ती अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
स्थानीय प्रशासन का दावा है कि मंडी में काम करने वाले सैकड़ों लोगों की अब तक जाँच की जा चुकी है.
मंडी
में कोरोना वायरस महामारी को लेकर दहशत है, लेकिन 'मंडी की क़रीब 300
दुकानें बंद करा दी गई' हैं, इस बात को दिल्ली सरकार ने अफ़वाह बताया है.
मंडी के आढ़तियों ने बीबीसी से बातचीत में भी इसकी पुष्टि की.
22
मार्च 2020 को लॉकडाउन शुरू होने के बाद भी इस तरह की अफ़वाह सोशल मीडिया
पर देखने को मिली थी, लेकिन पिछले दिनों मंडी में काम करने वाले 57 वर्षीय
भोला नाथ की मौत से पूरे आज़ादपुर में जो तनाव फैला, उससे इस अफ़वाह को एक
बार फिर बल मिला.
आज़ादपुर मंडी में जो लोग भोला नाथ को जानते थे, उनका कहना है कि वे शुगर और हार्ट के मरीज़ थे.